
एक जंगल था। उसमें में हर तरह के जानवर रहते
थे।
एक दिन जंगल के राजा का चुनाव हुआ।
जानवरों ने
शेर को छोड़कर एक बन्दर को राजा बना दिया।
एक
दिन शेर बकरी के बच्चे को उठा के ले गया।
बकरी बन्दर राजा के पास गई और अपने बच्चे
को छुड़ाने की मदद मांगी।बन्दर शेर की गुफा के
पास
गया और गुफा में बच्चे को देखा। पर अन्दर जाने
की हिम्मत नहीं हुई।बन्दर राजा गुफा के बाहर
पेड़ो पर
उछाल लगाता रहा कई दिन ऐसे ही उछल कूद में
गुजर
गए।तब एक दिन बकरी ने जाके पूछा "
राजा जी मेरा बच्चा कब लाओगे ?"इस पर बन्दर
राजा तिलमिलाते हुए बोले " हमारी भागदौड़
में कोई
कमी हो तो बताओ "।
To Follow, Join this site.
No comments:
Post a Comment